Bihar Weather Alert: चिलचिलाती धूप से जूझ रहे बिहार वासियों को जल्द मिलेगी लू से निजात, पढ़िये मौसम का हाल
देश के अधिकतर राज्यों के साथ ही बिहार भी इन दिनों चिलचिलाती धूप व लू के कहर से जूझ रहा है। राज्य के कुछ जिलों के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: देश के अधिकतर राज्यों के साथ ही बिहार भी इन दिनों चिलचिलाती धूप व लू के कहर से जूझ रहा है। लेकिन मौसम पूर्वानुमान पर यदि भरोसा करें तो बिहार के लोगों को अगल कुछ दिनों में भीषण गर्मी और लू से निजात मिल सकती है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में पछुआ की मजबूत स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है, जिसके बाद हिमालय से आने वाली पुरवा के पहुंचने से लू से छुटकारा मिल सकता है।
मौसम विभाग द्वारा फिलहाल येलो-अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकांश जिलों में शनिवार से हिमालयी क्षेत्रों से चलने वाली पुरवा हवा के मजबूत होने की संभावना है। प्रदेश के उत्तर पूर्व जिलों के अधिकांश भागों में शनिवार और रविवार को बादल छाने, बादल गर्जन के साथ वज्रपात और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-यूपी, बिहार में आसमान से बरस रही आग, जानिए पूरे देश के मौसम का अपडेट
शनिवार और रविवार को प्रदेश के जिन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं, उनमें पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Heat Wave In Bihar: औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, लू लगने से 12 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, , शेखपुरा, भागलपुर में लू का असर शुक्रवार तक जारी रहेगा। इसके बाद इन जिलों में लू से निजात मिल सकती है।