Bihar: बिहार के कई क्षेत्र में हल्की बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लू लगने से अब तक 9 की मौत
बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों में लू लगने से कुल नौ लोगों की मौत हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटों में लू लगने से कुल नौ लोगों की मौत हुई है।
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 48 घंटों के दौरान लू के कारण कुल नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें भोजपुर के पांच, अरवल के तीन और जहानाबाद का एक मृतक शामिल है।’’
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली- यूपी- बिहार में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए मौसम का हाल आज कहां-कहां होगी बारिश
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने मंगलवार की सुबह डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि 22 से अधिक लोगों की मौत 'अन्य कारकों' से हुई है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि उनकी मौत ‘लू’ लगने से हुई है।
इस बीच, राज्य के कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली और मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट
बिहार में 17 जून को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार को औरंगाबाद जिले में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।