Bihar Diwas: 111 साल का हुआ बिहार, जानिये बिहार स्थापना की पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

पूरा बिहार आज बिहार स्थापना दिवस मना रहा है। बिहार आज 111 साल का हो गया है। इस खास मौके पर देश-विदेश के साथ ही राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देश-विदेश में बिहार दिवस की धूम
देश-विदेश में बिहार दिवस की धूम


नई दिल्ली: पूरा बिहार आज बिहार स्थापना दिवस मना रहा है। बिहार आज 111 साल का हो गया है। इस खास मौके पर देश-विदेश के साथ ही राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के बिहार दिवस को खास बनाने के लिए राज्य ने विशेष इंतजाम किये गये हैं। वहीं बिहार दिवस के मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बिहार के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और इस “गौरवशाली भूमि” की लोकतंत्र की जननी के रूप में सराहना की।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं। भगवान महावीर, भगवान बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़ी यह गौरवमयी धरती, लोकतंत्र की जननी भी है। बिहार के परिश्रमी एवं प्रतिभावान लोग विकास और समृद्धि की नयी गाथाएं लिखेंगे, यह मेरा दृढ़ विश्वास है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से एक विशेष पहचान बनाई है तथा वे देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बिहार दिवस पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है।”










संबंधित समाचार