Bihar: पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, BPSC के बाहर पुलिस लाठीचार्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शुक्रवार को सड़क पर उतरे बीपीएससी छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीपीएससी के 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने के खिलाफ छात्रों का जोरदार प्रदर्शन किया। नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। 

पुलिस ने छात्रों पर बरसाई लाठियां

बीपीएससी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को रोकने के लिये आयोग के गेट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। जहां पुलिस और छात्रों का आमना-सामना हो गया और दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Khan Sir की तबीयत ब‍िगड़ी, अस्पताल में भर्ती, BPSC छात्र आंदोलन में हुए थे शामिल

बिहार लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। आयोग ने नॉर्मलाजेशन के नाम पर परीक्षा नियमों में कुछ बदलाव किए हैं और छात्र इन बदलावों के खिलाफ हैं। 

एक सेट में परीक्षा कराने की मांग 

छात्रों का आरोप है कि नॉर्मलाइजेशन के पीछे आयोग की मंशा साफ नहीं है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नार्मलाइजेशन के पीछे आयोग को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए। छात्रों की मांग है कि आयोग एक सेट में एग्जाम कराए क्योंकि दो-तीन सेट में एग्जाम होने से उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें | Bihar News: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई जख्मी

आयोग पर बढ़ रहा है दवाब 

नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग पर छात्रों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले इससे मुलती-जुलती मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला था, जहां यूपीपीएससी को छात्रों के सामने झुकना पड़ा था। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बीपीएससी भी यूपीपीएससी की तरह छात्रों की शर्त मानता है या नहीं।










संबंधित समाचार