Khan Sir की तबीयत ब‍िगड़ी, अस्पताल में भर्ती, BPSC छात्र आंदोलन में हुए थे शामिल

डीएन ब्यूरो

BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले खान सर की शनिवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खान सर अस्पताल में भर्ती
खान सर अस्पताल में भर्ती


पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले बिहार के जाने-माने शिक्षक खान सर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने और ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट के मामले में दर्ज शिकायत के बाद यह घटना हुई है।

छात्रों की बढ़ी टेंशन 

यह भी पढ़ें | Bihar: छात्रों के आंदोलन में कूदे खान सर, BPSC के खिलाफ प्रदर्शन में आया नया मोड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, खान सर को डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खान सर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने छात्रों की टेंशन बढ़ा दी है।

गिरफ्तारी की फैली थी अफवाह

गौरतलब है कि बीते दिन खान सर बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की अफवाह फैलने लगी थी। हालांकि, पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी को भ्रामक बताया था। 

यह भी पढ़ें | Bihar: पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, BPSC के बाहर पुलिस लाठीचार्ज, जानिये पूरा मामला

इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ऑनलाइन प्रसारित होने वाली फर्जी पोस्टों को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई। इन घटनाओं ने तनावपूर्ण माहौल को और जटिल बना दिया। वहीं अब खान सर की खराब तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 










संबंधित समाचार