Bihar: छात्रों के आंदोलन में कूदे खान सर, BPSC के खिलाफ प्रदर्शन में आया नया मोड़
पटना में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में नया मोड़ आ गया, जब फेमस कोचिंग टीचर खान सर इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने आयोग के दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन तब और हाइलाइट हो गया, जब इस विरोध प्रदर्शन में अभ्यर्थियों का समर्थन करने के लिए फेमस कोचिंग टीचर खान सर भी पहुंच गए।
छात्रों के सपोर्ट में उतरे खान सर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों की आवाज को और बुलंद करते हुए 'छात्र एकता जिंदाबाद' के नारे लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान खान सर ने यह भी कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन को रद्द करने की उनकी मांग को नहींं माना जाता, वे प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें |
Khan Sir की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, BPSC छात्र आंदोलन में हुए थे शामिल
पुलिस ने लिया हिरासत में
इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले खान सर को गर्दनीबाग थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हिरासत में ले लिया। हालांकि, हिरासत में लेने के एक घंटे बाद ही खान सर को छोड़ दिया गया।
इस मामले को लेकर बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है। इसलिए कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई जख्मी
पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज
बता दें कि अभ्यर्थियों का यह विरोध प्रदर्शन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। बीपीएससी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को रोकने के लिये आयोग के गेट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। जहां पुलिस और छात्रों का आमना-सामना हो गया और दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।