बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस प्रशासन पर फोड़ा जा रहा ठीकरा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कांवड़ियों पर हुये लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज
बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज


बरेली: उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कांवड़ियों पर हुये लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य मंत्री सक्सेना, मेयर उमेश गौतम और कैंट क्षेत्र से विधायक संजीव अग्रवाल ने बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का भ्रमण किया जहां रविवार को कांवड़ियों पर लाठीचार्ज हुआ था। बाद में उन्होंने सर्किट हाउस में क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा, पुलिस महानरीक्षक राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ बैठक की।

राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस ने कांवड़ियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शांति व्यवस्था बनी रहेगी और किसी के साथ कोई भेदभावपूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी।’’

बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में रविवार को निर्धारित मार्ग से अलग कांवड़ यात्रा निकालने के प्रयास के दौरान कांवड़ियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को बताया था कि कांवड़िये बिना अनुमति के गैर परंपरागत मार्ग से यात्रा निकालना चाहते थे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे करीब छह घंटे तक अड़े रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कांवड़ियों को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

कांवड़ियों पर बल प्रयोग किए जाने के कुछ ही घंटों बाद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था।

वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस अगर सतर्क होती तो विवाद नहीं होता। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘‘शिव भक्तों और कांवड़ियों पर राज्य सरकार पुष्प वर्षा करवा रही है और बरेली पुलिस प्रशासन उन पर लाठीचार्ज कर रहा है। यह कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी। मेयर उमेश गौतम ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि खुफिया तंत्र और पुलिस माहौल को भांपने में पूरी तरह नाकाम रही। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। किसी भी कांवड़िये के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा और ना ही गिरफ्तारी होगी।










संबंधित समाचार