लखीमपुर खीरी हिंसा में बड़ा अपडेटः हिंसा से जुड़े 24 लोगों की हुई पहचान, कई पहुंचे हिरासत में, STF करेगी जांच

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। इस हिंसा में शामिल होने वाले 24 लोगों की पहचान हो गई है और कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिंसा से जुड़े 24 लोगों की हुई पहचान
हिंसा से जुड़े 24 लोगों की हुई पहचान


लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो से 24 लोगों की शिनाख्त की है। साथ ही पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें | कुर्सी के मोह में अखिलेश यादव कांग्रेस की गोद में बैठ गए: पीएम मोदी

इसके अलावा अब हिंसक झड़प की जांच अब एसटीएफ (STF) करेगी।  एसटीएफ सोमवार शाम से ही जांच अपने हाथ में ले लेगी।

यह भी पढ़ें | लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इससे पहले पूरे मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार