लखीमपुर खीरीः दहेज में भैंस न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

डीएन ब्यूरो

तीन तलाक को रोकने के लिये सरकार सख्त कानून बनाने में जुटी है और देश की सर्वोच्च अदालत भी इसे गैरकानूनी व अमानवीय करार दे चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी देश में तीन तलाक का सिलसिला जारी है। उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जाने, क्या है पूरा मामला…

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखीमपुर खीरीः जिले के निघासन थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को दहेज में ससुराल वालों ने भैंस नहीं दी तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक कह कर हमेशा के लिये अपने से दूर कर दिया। यह मामला ऐसे वक्त में आया है, जब देश में तीन तलाक पर बहस जोरों पर है और इसके खिलाफ देश में सख्त कानून बनाने की प्रक्रिया काफी आगे तक पहुंच चुकी है। 

यह मामला लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के गांव गदियाना टांड़ा का है, जहां दीवान अली नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी आसमीना को तीन तलाक दे दिया है। 

मार-पीट करने का भी आरोप

विवाहिता आसमीना का आरोप है कि ‘शादी के वक्त उसके ससुराल वालों ने कुछ मांग नहीं की। लेकिन बाद में उससे दहेज की मांग करने लगे। इसी कारण से आसमीना को उसके ससुराल वालों ने न केवल परेशान करना प्रारंभ कर दिया बल्कि उसे शारिरिक रुप से प्रताड़ित भी किया जाने लगा’। आसमीना का कहना है कि उसका पति दीवानअली दहेज में एक भैंस और मोटरसाइकल की मांग कर रहा था। लेकिन यह सब न मिलने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक कह दिया।

थाने में लगाई न्याय की गुहार

इस मामले में पीड़िता आसमीना ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग किया है जबकि मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय यादव कहना है कि ‘आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही कार्यवाही भी की जाएगी। 










संबंधित समाचार