राज्यसभा चुनाव की बड़ी हलचल, अखिलेश यादव के इस कदम से कई दलों में मची खलबली

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के एक सियासी रणनीति और नये कदम से कई दलों में खलबली मच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की नई सियासी रणनीति से कई दलों में खलबली मच गई है। अखिलेश यादव ने बड़ा सियासी दांव खेलते हुए मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को सपा के समर्थन से राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है।

अबसे थोड़ी देर पहले कपिल सिब्बल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के राज्य सभा चुनाव के नामांकन के लिये पहुंचे। कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से नामांकन कर लिया है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की लखनऊ में प्रेस वार्ता, बसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल

नामांकन के बाद कपिल सिब्बल ने खुलासा किया कि उन्होंने गत 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। 

कपिल सिब्बल के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के लिये पार्टी अपने अन्य उम्मीदवारों के नाम भी जल्द घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल को पूरा समर्थन है, वे एक वरिष्ठ वकील है और कई मामलों को उठाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें | संसद भवन में अखिलेश यादव, विभिन्न पार्टियों के सांसदों से की मुलाकात










संबंधित समाचार