यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर; जानिये वार्डों को लेकर लिया गया ये अहम फैसला

डीएन ब्यूरो

यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। सरकार ने भी इसकी तैयारियां तेज कर दीं है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इससे जुड़े बड़े अपडेट

यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां
यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को पहले भी निर्देश जारी किये गये। कई स्तर पर कार्य होने के बाद अब नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। इस फैसले के तहत वार्डों के गठन के लिए पहले से निर्धारित जनसंख्या के मानक को घटना दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी में इस वर्ष के अंत में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब शहरों में साढ़े सात लाख तक की आबादी पर 70 वार्डों के गठन का निर्णय लिया गया है।
 
प्रदेश सरकार में इससे पहले नौ लाख तक की आबादी पर नगरीय निकायों में 70 वार्ड बनाए जाते थे। लेकिन इस बार जनसंख्या के मानक को कम करते हुए साढ़े सात लाख तक की आबादी पर 70 वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इसके आदेश जारी कर दिए। इस आदेश के तहत वार्डों के गठन के पुराने नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब छह से साढ़े सात लाख तक की आबादी होगी वहां 70 वार्ड बनाए जाएंगे।










संबंधित समाचार