यूपी बड़ी खबर: लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ पर आप इस समय उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर पढ़े रहे हैं। यूपी के कई जिलों और शहरों में प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद राज्य सरकार हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर बेहद सख्त हो गई है। हलाल प्रोडेक्ट्स की जांच को लेकर खाद्य विभाग, औषधि विभाग और प्रशासन की अलग-अलग टीमों द्वारा यूपी के दो दर्जन से अधिक जनपदों और कई शहरों में छापेमारी की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हलाल मीट और हलाल प्रोडेक्ट्स को लेकर मंगलवार को प्रशासन द्वारा यूपी के कई जिलों और शहरों में छापेमारी अभियान चलाया गया। अलीगढ़ के दोधपुर इलाके में एक जनरल स्टोर पर हलाल प्रोडेक्ट मिलने की खबरें भी है, जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
Deoria Murder Case: देवरिया के सामूहिक हत्याकांड पर अखिलेश यादव का फिर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा इस बार
छापेमारी के दौरान संदिग्ध फूड प्रोडेक्ट और पैकेट को छापेमारी टीम द्वारा सील कर जंच के लिये औषधि केंद्र भेजे जा रहे हैं।
यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा गोरखपुर, देवरिया, कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, हरदोई, अलीगढ़, अमरोहा समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया के बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा पर हमलावर
खबर लिखे जाने के वक्त तक भी प्रशासन की छापेमारी जारी थी।
बता दें कि सीएम योगी के निर्देशों पर सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेशन मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी जा चुकी है। सोमवार को जांच के बाद इस मामले में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।