बड़ी खबर: एक रात में नौ जगह ताला तोड़ चोरी होने वाले इलाके के एसओ को एसपी ने बनाया बरगदवा का थानेदार, उठे सवाल?

डीएन ब्यूरो

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बृजमनगंज के विवादित थानेदार संजय दूबे को अब बरगदवा थाने का नया एसओ बनाया है। संजय दूबे के नाकाम कार्यकाल की सबसे बड़ी बानगी यह है कि एक रात में ही नौ जगह ताबड़तोड़ ताले तोड़ चोरों ने अपने बुलंद हौसले का इकबाल जिले की पुलिस को कराया है, लोग एसपी से सवाल पूछ रहे हैं कि जो थानेदार बृजमनगंज में बुरी तरह नाकाम रहा है वह कैसे बरगदवा में सफल होगा? इन तैनातियों का आखिर मानक क्या है?

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: फरेन्दा विधानसभा के अंतर्गत आने वाला जिले का संवेदनशील थाना बृजमनगंज एक रात में नौ जगह ताला तोड़ चोरी की घटना से कराह उठा और रातों रात एसपी प्रदीप गुप्ता ने थानेदार को इसका इनाम देते हुए बरगदवा का नया थानेदार बना डाला।

एसपी के इस निर्णय से फरेन्दा विधान सभा की जनता में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सवाल यह है कि जो थानेदार बृजमनगंज में नाकाम साबित हुआ वह कैसे बरगदवा में सफल हो जायेगा?

बृजमनगंज की भयानक चोरियों के मामले पर एसपी ने फरेन्दा के सीओ से रिपोर्ट मांगी थी, रिपोर्ट मिली या नहीं? आयी तो क्या आय़ी? क्या नौ चोरियों की सनसनीखेज वारदात में संजय दूबे को क्लिन चिट दे दी गयी?

एक तरफ रिपोर्ट मांगने का खेल होता है और दूसरी तरफ विवादित दागी थानेदार को नये थाने की कमान सौंप दी जाती है? क्या ऐसे जिले में पूरी की जायेगी आम जनता के प्रति पुलिसिया जवाबदेही?

संजय दूबे पर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं कि इनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाओं का आज तक ये खुलासा नहीं कर पाये, जिनमें सबसे बड़ा मामला लेहड़ा मंदिर में चोरी की है। सीसीटीवी में सारी वारदात कैद होने के बावजूद ये आज तक घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाये, फिर एसपी ने इनमें क्या मेरिट देखी कि इनको बार्डर के धनकमाऊ थाने का नया थानेदार बना बड़ा इनाम दे डाला?

इससे भी बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले संजय दूबे ने नशे में इलाके के एक प्रधान के भाई को बुरी तरह पीट डाला था जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने का जबदस्त घेराव कर खूब हंगामा काटा था। 

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इतने विवादित थानेदार को आखिर एसपी ने क्यों नये थाने का चार्ज दिया? इसके पीछे कौन सा राज छिपा है? 










संबंधित समाचार