यूपी से बड़ी खबर: राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन से निकाले गये, राजेश चौहान नये अध्यक्ष, BKU में फूट के आसार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है। देश भर में चले किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही भारतीय किसान यूनियन की बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में चले किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। राजेश चौहान को BKU का नया अध्यक्ष बनाया गया है। 

भारतीय किसान यूनियन के बाठक में नरेश टिकैत को बीकेयू के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। नरेश टिकैत के स्थान पर राजेश चौहान को अध्यक्ष के रूप में बीकेयूक की कमान सौंपी गई है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जानकारी के मुताबिक संगठन के कई लोगों ने राकेश टिकैत और नरेश टिकैत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि बीकेयू एक गैरराजनीतिक संगठन है, जिसका काम केवल किसानों के हितों की रक्षा करना है, राजनीति नहीं। 

भारतीय किसान यूनियन में हुए इन बड़े फेरबदल के बाद संगठन में फूट के आसार जताये जा रहे हैं। किसान यूनियन की बैठक फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़ें | सैफुल्लाह के पिता-बेटे की डेड बॉडी नहीं चाहिए










संबंधित समाचार