यूपी की बड़ी खबर: लखनऊ के पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में लगी भीषण आग, फ्लेटों में फंसे कई लोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां एक सोसायटी में आग लग गई। कई लोगों के फ्लेटों में होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में अबसे थोड़ी देर पहले अचानक आग लग गई। फ्लेटों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
डाइनाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला पार्थ रिपब्लिक सोसायटी की है। सोसायटी में भीषण आग लगी है। बताया जाता है कि बहुमंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में आग लगी और आसपास फेल गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: भीषण आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर हुआ खाक, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग में झुलसे लोगों को दमकलकर्मियों बाहर निकाल लिया है।
पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: V2 मॉल के पास लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
हाइड्रोलिक मशीनों से आग बुझाने का प्रयास जारी है।