बहुत बड़ी ख़बरः सिसवा विधानसभा में भाजपा को लगातार तगड़ा झटका लगना जारी, मुसहर समाज खुलकर आया सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में
महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा में सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबङेवाल को मिल रहे भारी जन समर्थन के बीच मुसहर समाज से भी भारी प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। अब मुसहर समाज खुलकर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में आ गया है।बता दें की सिसवा विधानसभा में बड़ी संख्या में मुसहर मतदाता हैं।
निचलौल (महराजगंज): सिसवा विधानसभा में भाजपा को एक और तगड़ा झटका लगा है। बड़ी जनसंख्या वाला मुसहर समाज खुलकर सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में आ गया है मुसहर मतदाता, 2017 में भाजपा के साथ थे और इस बार सपा के साथ आ गये हैं।
महराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल तेजी से आम जनता के बीच लोकप्रियता हासिल करते दिख रहे हैं। सुशील कुमार टिबङेवाल की पहचान विधानसभा में एक कर्मठ,जुझारू और अनुशासित नेता के तौर पर जानी जाती है।यही कारण है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन पर विश्वास जताते हुये पार्टी उम्मीदवार बनाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दुर्गा मंदिर में बिल्वा निमंत्रण का निकला जुलूस
गौरतलब है कि सुशील कुमार टिबङेवाल पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री के तौर पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के वाइस चेयरमैन बनाये गये थे। अपने तीन साल के अल्प कार्यकाल मे उन्होंने विकास और जनता की मदद कर जिले मे एक विकास पुरूष की छवि बनाई है।
वंही समाज के वंचित समुदायों के विभिन्न वर्गो का उन्हे लगातार जन समर्थन मिल रहा है। जिनमें पिछङी जातियों के साथ-साथ, अगङे वर्ग और दलित समुदाय भी शामिल हैं। अनुसूचित जनजाति मे शुमार मुसहर समाज का खुला समर्थन मिलने से पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबङेवाल अपने विरोधियों पर काफ़ी भारी पङते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: विजयादशमी पर आतंकवाद रूपी रावण का दहन
इस अवसर पर मिठाई लाल जिलाध्यक्ष, राजू प्रसाद जिला सचिव, फुलवा देवी कोषाध्यक्ष, कन्हैया तिवारी परियोजना समन्वयक, बुधिराम कोवार्डीनेटर, कमलदेव प्रसाद शिक्षा कोवार्डीनेटर, रामावती कुमारी महिला मुद्दा, कन्हैया प्रसाद जमीन- हकदारी, अर्जुन प्रसाद युवा लीडर, उमेश कुमार युवा लीडर, शेषमणि विश्वकर्मा एकाउंटेंट, नेमु प्रसाद टीम लीडर, दुकारे प्रसाद सदस्य मौजूद थे।