यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही, मुठभेड़ में घायल अपराधी अमरोहा जिला अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बच्ची का अपहरकर्ता अमरोहा जिला अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया था भर्ती


अमरोहा:  पुलिस ने चंद घंटों पहले एक बच्ची के अपरहण के मामले में वांछित 50 हजार के जिस इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल किया, वही बदमाश गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस वालों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की बड़ी लापरवाही के चलते बच्ची का अपहरणकर्ता जिला अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार हो गया। अपहरणकर्ता के फरार होने की सूचना मिलते ही उसकी सुरक्षा में तैनात दरोगा और सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए और विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सोमवार देर शाम को जिले की रहरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद बच्ची का अपहरणकर्ता और इनामी बदमाश धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया था।

मुठभेड़ के दौरान धीरज के पैर में पुलिस की गोली लगी थी, जिस कारण घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। लेकिन देर रात घायल बदमाश जिला अस्पताल से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक घायल बदमाश धीरज को रात 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी सुरक्षा में रहरा थाने के दारोगा अनूप सिंह, सिपाही सुनील कुमार व कपिल कुमार तैनात किए गए थे। लेकिन बदमाश को रात में किसी समय मौका पाकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। 

बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात तीनो पुलिसकर्मी सो गए थे। मंगलवार सुबह लगभह छह बजे तीनों पुलिसकर्मी सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को हाथ-पांव फूल गये। विभाग में भी हड़कंप मच गया। फरार बदमाश की तलाश जारी है। 










संबंधित समाचार