बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, फरेंदा में किसान का 46 लाख आया बिजली बिल, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
फरेंदा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। एक किसान बिजली उपभोक्ता का बिजली बिल 46 लाख रुपया आ गया है। पीड़ित ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर निवासी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी का बिजली का बिल 46 लाख रूपया आने से काफी परेशान हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। भेजे गए पत्र में लिखा है कि विद्युत कनेक्शन का मीटर रिडिंग, बिल के रिडिंग में अंतर होने पर उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः फरेंदा के जंगलों में बाइक से पहुंची वन विभाग की टीम, डीएफओ ने किया निरीक्षण, जानें अपडेट
जिसकी जांच अवर अभियंता द्वारा सात मार्च 2024 को की गई। जिसमें भुगतान करने वाली राशि 17445 थी। लेकिन बिजली का बिल 46 लाख हो गया।
विभाग के लापरवाही से अधिक बिल आने से स्वजन काफी परेशान हैं। उन्होंने मामले की उचित जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग.. दुकानों में रखा सामान जलकर हुआ खाक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बिजली उपभोक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी एक माध्यम वर्ग के है और वह खेती किसानी का काम करते है।
ऐसे में 46 लाख बिजली का बिल आने से घर के लोग हैरान परेशान है। थक हार कर अब पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाईं है।