उत्तर प्रदेश में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज आरोपी पहुंचा जेल जानिये यह है मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र मे एक गांव की पीड़िता के साथ हुए शोषण की खबर डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान लिया और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर

श्यामदेउरवा थाना ( फ़ाइल ) फोटो
श्यामदेउरवा थाना ( फ़ाइल ) फोटो


महराजगंजः श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक पीडिता को उस न्याय की उम्मीद जगीए जब 14 जनवरी को डाइनामाइट न्यूज़ ने उसकी दर्द भरी कहानी को प्रमुखता उकेरा। पुलिस तत्काल हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानिये क्या है मामला
यह दर्दभरी कहानी श्यामउेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि गांव का एक युवक उससे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। वर्षों तक उसके साथ घिरौना खेल खेलता रहा। पीड़िता ने इस मामले को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने में तनिक भी रूचि नहीं दिखाई। इस कहानी को डाइनाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आई और आरोपी को धर दबोचा।

एक फोन ने तबाह की खुशियां  
पीड़िता के जीवन में दुःख का पहाड़ उस समय टूटाए जब दो वर्ष पहले एक फोन की घंटी पीड़िता के मोबाइल पर घनघनाई। तमाम जीवन के सपने दिखाकर प्रेमी ने अपने जाल में प्रेमिका को फंसाया। प्रेमी की बात में आकर प्रेमिका का प्रेम काफुर हो गया। दूरिया कम होती कम होती गई और नजदिकियां करीब हो गई। साथ मरने और जीने की तमाम ताने-बाने भी बुने। लेकिन प्यार के रिश्तों में दरार उस समय पड़ाए जब प्रेमी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई।

बाद में एक्शन में आई पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलते ही श्यामदेउरवा पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक डांए कौस्तुभ के निर्देश पर सोमवार की देर रात पुलिस बेलराई गांव पहुंची। बजरिए मुखबिर पता चला कि आरोपी भागने के फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी और मंगलपुर से भटहट जाने वाली सड़क पर आरोपी संतोष पुत्र केश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया।

क्या बोले सदर सीओ  
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी संतोष यादव पुत्र केश्वर यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 376ए 323ए 504 और 506 भा०द०वि० के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार