यूपी में सुरक्षित जल कार्यक्रम के लिये बड़ा ऐलान, जानिये चार लाख डॉलर के निवेश की इस योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

पेप्सिको फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि वह पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट के साथ साझेदारी में मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपने सुरक्षित जल पहुंच और स्थायी स्वच्छता कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए 4,00,000 डॉलर का निवेश करेगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेप्सिको फाउंडेशन
पेप्सिको फाउंडेशन


नयी दिल्ली: पेप्सिको फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि वह पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट के साथ साझेदारी में मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपने सुरक्षित जल पहुंच और स्थायी स्वच्छता कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए 4,00,000 डॉलर का निवेश करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फाउंडेशन ने बयान में कहा, यह पहल केंद्र सरकार के तीन प्राथमिकता वाले अभियानों: जल जीवन मिशन, जल शक्ति मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुड़ी हुई है।

इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, पेप्सिको फाउंडेशन तीन साल की अवधि में मथुरा जिले के 13 गांवों में 20,000 से अधिक लोगों और 3,000 बच्चों को पीने और घरेलू उद्देश्यों के लिए स्वच्छ जल तक बेहतर पहुंच प्रदान करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें | Ease of Doing Business Ranking: UP की लंबी छलांग, जानिये.. कई राज्यों को पछाड़ कैसे नंबर-2 बना यूपी

यह साझेदारी 50,000 लोगों और 3,000 बच्चों के के लिए गुणवत्ता वाले जल, सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यवहार के साथ स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए डब्ल्यूएएसएच जागरूकता (जल, स्वच्छता और साफ-सफाई) भी पैदा करेगी।

पेप्सिको इंडिया के अध्यक्ष अहमद एलशेख ने कहा, ‘‘यह निवेश 2030 तक वैश्विक स्तर पर शुद्ध जल ‘सकारात्मक’ के हमारे लक्ष्य का हिस्सा है।।’’

अगस्त 2021 से, पेप्सिको और पेप्सिको फाउंडेशन ने कंपनी की जल-उपयोग दक्षता, पुनःपूर्ति और सुरक्षित जल पहुंच प्रयासों में सुधार के लिए एक दर्जन से अधिक नए कार्यक्रम बनाए हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

 










संबंधित समाचार