भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर खास इंतजाम, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले डीएम और एसपी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। चुनावी तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने अधिकारियों की एक अहम बैठक ली। बैठक में डीएम और एसपी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के साथ ही आचार संहिता का पालन कराने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

पुलिस विभाग ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को भयमुक्त मतदान का संदेश दिया है। 

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित महेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमने तैयारियां शुरू कर दी है। 

इसको लेकर रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कानून व्यवस्था और आगामी त्योहारों पर शांति व सौहार्द व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ अधिकारियों को हमेशा मुश्तैद रहने के निर्देश दिए गए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर आज यह बैठक हुई है। जिसमें आगामी पर्व पर विशेष सतर्कता और गाइड लाइन की पालना करते हुए लॉयन ऑर्डर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चुनाव को लेकर हम लगातार कस्बों में फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रहे है। संवेदनशील बुथो के साथ बोर्डर चेक पोस्ट भी लगाएं है जिससे की अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।










संबंधित समाचार