भीलवाड़ा: जिला कार्य समिति की बैठक में श्रवण सिंह बगड़ी ने कार्यकर्ताओं संग की चर्चा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार को जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिला कार्य समिति की बैठक
जिला कार्य समिति की बैठक


भीलवाड़ा: जनपद में रविवार को भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी व भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भाजपा के राजनेताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी को बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में आए भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिले में कार्य समिति की बैठक का आयोजन हो रहा है। उसके बाद मंडल स्तर पर कार्य समिति का बैठक आयोजन होगा। कार्य समिति में आने वाले समय के प्रारूप को लेकर चर्चा की गई। 

यह भी पढ़ें | Plantation in Bhilwara: भीलवाड़ा में हरियाली के लिए वन विभाग ने की ये अनोखी पहल

विधानसभा में बजट के दौरान हरीश चौधरी द्वारा महल व कुओ जैसे बयान पर पलटवार करते हुए श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा एक पवित्र मंदिर है। विधानसभा के अंदर हरीश चौधरी ने जो बयान दिया है उनकी मैं निंदा करता हूं। राजस्थान की विधानसभा में इस प्रकार के बयान बाजी किसी भी जाति को लेकर नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने जिस प्रकार जिस सोच के साथ किया उसका हमारे सभी जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है और हम भी निंदा करते हैं वही राजस्थान का आम नागरिक भी इसकी निंदा कर रहा है। यह ओछी राजनीति के तहत अपनी राजनीतिक चमकाने के साथ ही अपने लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए इस प्रकार के बयान देते हैं। 

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि गांव का व्यक्ति व गांव का वातावरण 36 कौम को मिलाकर बनता है और गांव में प्रेम भाव के अंदर लोग रहते हैं लेकिन इस तरह के राजनेता औछी राजनीति कर बयानबाजी करते हैं और लोगों की प्रति आपसी जातियों को भिडाने का काम करते हैं भाजपा के साथ उनके कार्यकर्ता भी निंदा करते हैं।

जिला कार्य समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भीलवाड़ा सांसद व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक बालूराम जाट, शक्ति सिंह कालियास , जिला महामंत्री भगवती लाल शर्मा सहित जिले की राजनेता व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार