भीलवाड़ा: 'ऑपरेशन एंटी वायरस' के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई चेहरों पर लौटी रौनक

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ी जनपद में पुलिस द्वारा "ऑपरेशन एंटी वायरस" चलाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने कई लोगों को लौटाये मोबाइल
पुलिस ने कई लोगों को लौटाये मोबाइल


भीलवाड़ा: जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंन्त ने बताया कि जनपद में 10 जुलाई से विशेष अभियान "ऑपरेशन एंटी वायरस" चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत गुम या चोरी हुए मोबाईल को बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाईल के माध्यम से धोखाधडी पर अंकुश लगाने एवं साईबर ठगी की वारदातों को ट्रैक कर ऐसे अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर साईबर ठगी पर रोक लगाने का लक्ष्य रखा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने "ऑपरेशन एंटी वायरस" तहत साईबर धोखाधडी के 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। 05 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत पाबंद कराया गया। 58 संदिग्धों से पूछताछ कर अन्य थानों में वांछित होने से संबंधित थाने को सूचित किया।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: खुले में शौच करने वालों को अधिकारी ने ऐसे सिखाया सबक

एसपी राजन दुष्यंन्त ने बताया कि जिले में गुमशदा मोबाईल के सम्बंध में सूचना देनेके लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट इडेन्टिटी रजिस्टर (CEIR) बनाया गया है। इस पोर्टल पर जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है। इस पोर्टल का संचालन साइबर सेल द्वारा किया जाता है।

पुलिस ने सीडीआर व आईएमईआई का विश्लेषण कर दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड आदि राज्यों से कुल 124 मोबाइल बरामद किये। सर्वाधिक 30 मोबाईल प्रतापगनर थाना क्षेत्र द्वारा बरामद किये गये। बरामद मोबाईलों में मुख्यतः वीवो, रेडमी, ऑप्पों व एप्पल कम्पनी के मोबाइल हैं जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: एक दिन में लाखों की दो बड़ी लूट से हड़कम्प










संबंधित समाचार