बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की हत्या

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर जारी हिंसा के दौरान बृहस्पतिवार को दो जिलों में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

झड़प (फाइल)
झड़प (फाइल)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर जारी हिंसा के दौरान बृहस्पतिवार को दो जिलों में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में दो लोगों की हत्या कर दी गई जबकि उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में उद्रवियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें | बंगाल: पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

बृहस्पतिवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने के लिए हिंसा की।

यह भी पढ़ें | बंगाल: पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

हालांकि राज्य सरकार ने दावा किया कि बुधवार तक सत्तारूढ़ दल की तुलना में विपक्षी दलों के ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

 










संबंधित समाचार