बंगाल एसईसी ने पंचायत चुनाव से पहले हिंसा के बीच राज्यपाल से मुलाकात की

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा के मामलों को लेकर निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से रविवार को मुलाकात की।

बंगाल एसईसी (फाइल)
बंगाल एसईसी (फाइल)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा के मामलों को लेकर निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से रविवार को मुलाकात की।

सिन्हा ने राज्यपाल से दो घंटे से अधिक वक्त तक बातचीत की, हालांकि बैठक के बाद बाहर निकलते वक्त उन्होंने वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की।

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हत्या, हिंसा और झड़प की घटनाओं पर पूछताछ के लिए सिन्हा को तलब किया गया था लेकिन वह बोस के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

बोस ने पहले से कदम नहीं उठाने के लिए एसईसी की आलोचना की थी और कहा था कि सिन्हा को इस पद पर नियुक्त करते वक्त उन पर जो भरोसा किया गया, उन्होंने उसे तोड़ा है।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

सिन्हा, राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए रविवार शाम राजभवन पहुंचे। इससे पहले दिन में राज्यपाल ने कहा था कि एसईसी उनसे मुलाकात करना चाहते हैं।

राज्यपाल बोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मिलने का समय मांगा था। मैंने संकेत दिए थे कि मैं कुछ अहम बिंदुओं पर बातचीत करना चाहता हूं। जब वह तैयार हो जाएं तो वह आज या किसी भी दिन आ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से जुड़े अहम मुद्दों पर आयुक्त से बात करना जरूरी था।

विपक्षी दलों ने आरोप लगाए हैं कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों द्वारा उनके उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है और उन्हें नामांकन से रोकने के लिए उनसे मारपीट की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बंगाल: पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान हुई झड़पों में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

पिछले दो हफ्तों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान व्यापक हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित कुछ स्थानों का दौरा किया था।

 










संबंधित समाचार