अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम मोदी बोले-लोकतंत्र के लिए अहम दिन

डीएन ब्यूरो

केंद्र की मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। अविश्वास प्रस्ताव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महत्वपूर्ण बातें कही। पूरी खबर..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। अविश्वास प्रस्ताव  से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महत्वपूर्ण बातें कही। 

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में अहम है। उन्हें उम्मीद है कि सभी सहयोगी इस मौके पर रचानात्मक और विस्तृत तरीके से लोगों की उम्मीदों को यहां पर रखेंगे। इसके साथ ही बिना की शोरगुल के बहस जारी रहेगी। हमें इसका ध्यान रखना होगा। देश इस  ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बहस को देख रहा होगा। 

 मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी और उसके बाद वोटिंग होगी। 

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Lok Sabha: जानिये राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या-क्या बोला, पढ़ें भाषण की मुख्य बातें










संबंधित समाचार