Rahul Gandhi in Lok Sabha: जानिये राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या-क्या बोला, पढ़ें भाषण की मुख्य बातें
लोक सभा में विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर नजर आये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोक सभा में विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में बोलते हुए राहुल गांधी मोदी सरकार पर बुधवार को खासा हमलावर नजर आये। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर मणिपुर में भारत की हत्या करने का आरोप लगाया। मणिपुर में भारत की हत्या वाले राहुल गांधी के बयान पर लोक सभा में जोरदार हंगामा हुआ।
लोक सभा की सदस्यता बहाल होने के बाद लोक सदन में राहुल गांधी के पहले भाषण को लेकर ये कयास लगाये जा रहे थे कि वे अडानी मुद्दे पर फिर एक बार मोदी सरकार को घेरेंगे लेकिन इस बार राहुल गांधी ने मणिपुर पर अपने भाषण को केंद्रित रखा। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते थे क्योंकि आपने (भाजपा) ने वहां देश की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो। आप भारत माता के हत्यारे हो। आप भारत के दिल की बात नहीं सुनते हो।
राहुल गांधी ने कहा कि आप (केंद्र सरकार) पूरे देश में केरोसीन फैंक रहे हो। आप देश में हिंसा का भड़का रहे हैं। रावण केवल दो लोगों की बात सुनता था वैसे ही नरेंद्र मोदी जी दो लोगों की बात सुनते हैं- अमित शाह और अडानी की। अहंकारी व्यक्ति किसी की बात नहीं सनु सकता।
लोक सभा में राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें:
यह भी पढ़ें |
Special News Bulletin: खास खबरों की विशेष बुलेटिन, पढ़ें देश और दुनिया के दिन भर के मुख्य समाचार
1. भाजपा के लोग देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हो
2. भारत मेरी माँ है, आपने मणिपुर में मेरी माँ की हत्या की
3. अगर हमें जनता की आवाज सुननी है तो हमें अपना अहंकार कुचलना होगा
4. मणिपुर में बीजेपी की राजनीति ने हमारे देश की हत्या कर दी है
5. भाजपा ने मणिपुर में भारत को मार डाला है
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष से मिले कांग्रेस नेता, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का आग्रह
6. बीजेपी ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है
7. आप भारत माता के रक्षक नहीं हैं, भारत माता के हत्यारे हो
8. रावण 2 लोगों की बात सुनता था - मेघनाद और कुंभकरण, रावण के अहंकार से लंका जल गयी, उसी तरह पीएम का अहंकार पूरे देश को जला रहा है