Special News Bulletin: खास खबरों की विशेष बुलेटिन, पढ़ें देश और दुनिया के दिन भर के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये खास खबरों का एक विशेष कुछ खास अंदाज में पेश कर रहा है। इस बुलेटिन में जानिये शुक्रवार को शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्य समाचार
मुख्य समाचार


नयी दिल्ली: शुक्रवार को भाषा की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक, लोकसभा सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त

उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई के वैज्ञानिक सर्वेक्षण को न्यायालय की हरी झंडी

उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी।

अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण के लिये दिया चार हफ्ते का अतिरिक्त समय

वाराणसी (उप्र), वाराणसी की एक अदालत ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे वैज्ञानिक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया।

राज्यसभा में हंगामा, बैठक दिन भर के लिए स्थगित

राज्यसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष ने राजस्थान में ‘‘कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति’’ पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया वहीं विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर नियम 267 के तहत दिए गए कार्यस्थगन नोटिस को स्वीकार करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12:05 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी, शून्यकाल बाधित

नयी दिल्ली, लोकसभा में शुक्रवार को मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही, वहीं गैर-सरकारी कामकाज शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

नूंह हिंसा के संबंध में 200 से अधिक गिरफ्तार, 102 प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में हाल में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

मणिपुर: संयुक्त बलों ने तलाशी अभियान चला अवैध बंकर नष्ट किए

इंफाल, मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न जिलों में हाल में हुई हिंसा के बाद संयुक्त बलों ने संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर सात अवैध बंकरों को नष्ट किया।

गौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत, 16 लापता

देहरादून/रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हो गए।

गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक साल का सेवा विस्तार 

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को 22 अगस्त, 2024 तक एक साल का सेवा विस्तार दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली।

मेक्सिको में बस पहाड़ी से नीचे गिरी, 17 लोगों की मौत

मेक्सिको, यहां पर प्रशांत तट के नायरिट राज्य में बृहस्पतिवार को तड़के राजमार्ग से जा रही एक बस तीखे ढलान वाली पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गई। मैक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विदेशी लैपटॉप, टैबलेट के हार्डवेयर में खामियां होने से लाइसेंस किया गया जरूरी

नयी दिल्ली, सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के आयात के लिए लाइसेंस जरूरी करने का कदम इन विदेशी उपकरणों में सुरक्षा संबंधी खामियों से लैस आईटी हार्डवेयर से सुरक्षित रखने के इरादे से उठाया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिंधू, श्रीकांत आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर

सिडनी, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की बेवेन झांग से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई लेकिन एच एस प्रणय और युवा प्रियांशु राजावत ने जीत के साथ अंतिम चार में जगह पक्की की।










संबंधित समाचार