सावधान: यूपी के इस शहर में आज से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल..
लखनऊ वासियों के लिए यह बूरी खबर है क्यों कि लखनऊ की सड़कों पर गाड़ी तो आप चला सकते हैं लेकिन पैट्रोल भरवाने के लिए आपको इन नियमों को फालो करना पड़ेगा।
लखनऊ: योगी सरकार में एक के बाद एक नये प्रयोग देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करन के लिए सख्त और अनोखा तरीका अपनाया है। अगर आप हेलमेट नहीं लगाते तो आज से आपको पेट्रोल पंप से खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से ये नियम लागू हो गया है जिसके तहत अब लखनऊ में बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस नियम से बाइकर्स और ड्राइवर्स पर सख्ती बरती जा सकेगी साथ ही ट्रैफिक नियम को कायदे से फॉलो करवाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें |
कुछ ऐसा रहा डॉ. अखिलेश दास का सफरनामा, तस्वीरों में देखिए..
पेट्रोल पंप पर ऐसे किसी भी बाइक और स्कूटी सवार को पेट्रोल ना देने का आदेश दिया गया है जिसने हेलमेट नहीं पहना है। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर सख्ती के लिए ये नियम लागू किए हैं। इस नए निमय के मुताबिक ऐसे लोगों को पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा जो बिना हेलमेट के होंगे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: संघ और योगी सरकार की समन्वय बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने इस नियम बनाते हुए कहा है कि इसे सख्ती से लागू किया जाए एसएसपी ने बताया कि ऐसे लोग जो बाइक पर हेलमेट नहीं लगाते हैं उन्हें अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा। इसके लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक की जिसमें पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल का फैसला किया। गौरतलब है कि ऐसा करने वाला लखनऊ देश का पहला शहर नहीं है। इससे पहले कोलकाता में ये नियम लागू हो चुका है।