बस्ती: ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले, पुलिस बनी निष्क्रिय

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस निष्किय बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले


बस्ती: जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा में विनयकुमार पुत्र स्व राममूरत गल्ला व्यापारी के यहां गत कई दिनों से राशन चोरी हो रहा था लेकिन ज्यादा मात्रा में राशन होने की वजह से चोर पकड़ से दूर थे। रविवार रात लगा चोरों ने जब इलेक्ट्रिक ढाला वाली टेंपो से लगभग 19 बोरा गेहूं चावल (राशन) लाद कर ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने कुछ दूर पर पीछा करके चोरों को दबोच लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से पता किया तो गांव से कुछ दूर पिपरपाती के रहने वाले युवक नवाब अली हुआ उसके अन्य साथी चोरी करके माल अन्य व्यापारी को बेचते थे। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके साथ तीन और युवक नसीम, गुड्डू,साहब अली हैं।

वह अन्य साथियों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए चोर को रुधौली थाना में ले जाकर सघनता से पूछताछ कर रही है। 

पीड़ित विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम मूरत ने बताया कि चोर की कई दिनों से राशन चुरा रहे थे। आज भी यदि गाड़ी पंचर ना हुई होती तो चोर चोरी करने में सफल हो जाते। 










संबंधित समाचार