बस्ती: धोखाधड़ी मामले में दो कबूतरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी


बस्ती: जनपद की नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कूडी निवासी साबित अली पुत्र सत्तार अली ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि हम बेरोजगार व गरीब परिवार से हैं। रोजी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब जाना चाह रहे थे। इस दौरान हमने सऊदी अरब भेजने वाली संस्था की खोजबीन शुरू की। 

पीड़ित ने बताया कि इसी बीच किसी के माध्यम से सऊदी अरब भेजने वाली एक कंपनी डीएसएस इंटर प्राइजेज एससीओ, 95 फस्ट फ्लोर केविन नंबर सात बॉलोंगी नीयर पंजाब सिंध बैंक सेक्टर 119मोहाली पंजाब के बारे में जानकारी हुई। 

हमनें डीएसएस इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर अजीत सिंह से बात की  तो उन्होंने कहा कि भावना वर्मा से बात कीजिये। हमने भावना वर्मा से बात किया तो उन्होंने कहा कि 65हजार रूपये लगेगा। एडवांस में 50हजार रूपये जमा कीजिये,  तब वीजा मिलेगा। वीजा मिलने के बाद 15हजार रूपये और जमा करने होंगे। 

पीड़ित ने बताया कि हमने उसी समय 45हजार रूपये भावना वर्मा के पास नगद जमा कर दिये और अपना पासपोर्ट व कागजात उनके पास जमा कर दिया। उन्होंने कहा कि दो माह बाद वीजा मिल जाएगा। घर आकर पाँच हजार रूपये हमने भावना वर्मा के नंबर पर गूगल पे कर दिया। दो माह बाद रजिस्ट्री द्वारा हमारा पासपोर्ट वापस घर आ गया। जब हमने फोन कर पूछा तो उन लोगों ने बताया कि हम वीजा नहीं दे पाएंगे। हमने अपना रूपया वापस मांगा तो उन लोगों ने कहा कि दुबारा आओगे तो जान से मरवा देंगे।

मामले में पीड़ित ने कोर्ट से गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। 
पुलिस ने अजीत सिंह व भावना वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

 










संबंधित समाचार