बलरामपुर: पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, 24 घंटे में तीन लाशें मिलने से क्षेत्र में दहशत

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर में बीते 24 घंटे मे तीन लोगों की लाश पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं और लोगों में भारी दहशत है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बलरामपुर: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिससे पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगे है। बीते 24 घंटे में यहां एक युवती सहित तीन लोगों की लाश पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक को गोली मारी गई है तो वहीं एक युवती और एक युवक की अन्य तरह से हत्या की गयी है।

मंगलवार की सुबह थाना तुलसीपुर क्षेत्र के शीतलापुर गांव के पास कोल गोदाम खेत में अज्ञात महिला की लाश पाई गई, जिसकी शिनाख्त पुलिस 24 घंटे के बाद भी नहीं कर पाई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के गले में उसी के साड़ी का फंदा बनाकर उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: आपसी विवाद में पति ने गुस्से पत्नी को मारी गोली

दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के काशीराम मनकौरा गांव की है, जहां के दिलीप यादव पुत्र मंगल यादव नाम के युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई। इन दोनों घटनाओं में हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी इस मामले में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई।

इसी बीच 22 मई की देर रात थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम जोगिया कला में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक की पत्नी राधा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है। तहरीर में उसी गांव के कुछ लोगों को नामजद किया गया है।  

यह भी पढ़ें | बिहार में पूर्व जिला परिषद सदस्य की गोली मारकर हत्या

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना तुलसीपुर क्षेत्र के शीतलापुर गांव के पास पायी गयी अज्ञात युवती की लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक महिला के हाथ में दिनेश नाम का गोदना गोदा हुआ है। थाना ललिया के जोगिया कला गांव में बीती रात गोली मारकर किए गए हत्या मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तीनों लाशों को पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा जा चुका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार