बलरामपुर: शराब की दुकान हटाने के लिये महिलाएं एकजुट , DM-SP कार्यालय पर प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

नगर के मेजर चौराहे पर शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने एकत्र होकर आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। पूरी खबर



बलरामपुर: नगर के मेजर चौराहे मौहल्ले में मौजूद अंग्रेजी शराब व बियर की दुकानों से परेशान जनता ने इन दुकानों को शीघ्र हटाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शराब की दुकानों के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने एकत्र होकर आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी को ज्ञापन

शराब की दुकानों को हटाने के संबंध में मोहल्ले के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर आज ज्ञापन भी दिया। जनता का कहना है कि यदि सरकार इन दुकानों को नहीं हटाती है तो वे इसके खिलाफ अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

शराब पीकर गाली-गलौज

स्थानीय लोगो का कहना है कि मोहल्ले में घनी आबादी होने के कारण मोहल्ले वासियों को शराब की दुकान खुलने से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घर से बच्चों व महिलाओं का बाहर निकलना दूभर हो गया है। शाम होते ही मुहल्ले में लोग शराब पीकर गाली-गलौज करते रहते हैं और गलत तरीके से बात करते हैं, जिससे छोटे-छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।

जनता का कहना है कि मोहल्ले में पास ही मंदिर, हॉस्पिटल और स्कूल होने के कारण इसका गलत असर पड़ रहा है। 

पुलिस अधीक्षक ने दिये जरूरी निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि मेजर चौराहा नगर का संवेदनशील चौराहा है। मेजर चौराहा भीड़ भाड़ वाला इलाका है, यहां पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्वर्णकारों की दुकानें व  अन्य महत्त्वपूर्ण दुकानें भी हैं। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर जनता के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने सक्षम अधिकारी को इस बार में जरूरी निर्देश दे दिये हैं। दुकान का फिर से आकलन कर उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने को भी कहा गया है, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब न हो और लोग अमन-शांति के साथ रह सकें।

प्रदर्शन करने वालों में नीलम अग्रवाल, प्रेमा देवी, शिव्या, रेखा, विजय लक्ष्मी, रोहित गुप्ता, श्याम किशोर रस्तोगी, कृष्ण कुमार सोनी, अतुल तिवारी, छोटू शुक्ला, अजय शाहू, पप्पु सोनी, अनवर खान आदि मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार