बलरामपुर: एसपी कार्यालय में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यशाला का आयोजन

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत मानव तस्करी के संबंध में लोगों को जागरुक करने ने एवं प्रचार प्रसार करने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूरी खबर..

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह


बलरामपुर: जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के संबंध में लोगों को जागरुक करने एवं प्रचार-प्रसार करने संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: 6 अप्रैल को जनसंवाद और 14 अप्रैल को स्थापना दिवस मनायेगी भाजपा

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला, श्रम अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, महिला समाख्या एवं गैर सरकारी संगठनों से संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए संभ्रांत लोग विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत व जनपद के संभ्रांत प्रतिष्ठित अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित  लोग उपस्थित रहे। 

कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट मे हुए बदलाव एवं पोक्सो अधिनियम मे हुए  संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान  चलाए जाने  की जरूरत पर बल दिया 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: परिवार परामर्श केंद्र की मुहिम लायी रंग, 4 दंपती एक साथ रहने को राजी










संबंधित समाचार