बलरामपुर: नगर पालिका टैक्सी स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली, लोगों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर के नगर पालिका टैक्सी स्टैंड पर ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। पूरी खबर..



बलरामपुर: जिले के नगर पालिका परिषद का टैक्सी स्टैंड ठेका पर एक दबंग ठेकेदार खुलेआम नेशनल हाइवे, बलरामपुर-गोरखपुर, बलरामपुर-गोंडा और बलरामपुर से बहराइच रोड पर अवैध टैक्स वसूल कर रह है। शक्तिपीठ देवीपाटन जा रहे श्रद्धालुओ, किसानो और माल वाहक ट्रकों को ठेकेदार के गुर्गे सड़क के बीच रोककर उनसे भी गुंडा टैक्स ले रहे हैं। इस अवैध वसूली पर प्राशसनिक अफसर भी बेबस नजर आ रहे हैं जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली का खेल जोरो पर, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश

इस संबंध बात करते हुए जिले के डीएम जांच और कार्यवाई की बात कह रहे हैं। अवैध वसूली का काम बदस्तूर जारी है। योगी के गृह जनपद मे जाने वाले लोगो को भी टैक्स दिए नही जाने दिया जाता है। सूत्रों की माने तो ठेकेदार भी कही न कही सत्ता पक्ष के संरक्षण में इस अवैध वसूली पर हावी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतरे ई-रिक्शा चालक, DM से नगर पालिका और ठेकेदार की शिकायत, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार