बलरामपुर: एसपी के जाते ही टैक्सी स्टैंड पर अवैध वसूली शुरु, नेता के दबाव में पुलिस भी लाचार

डीएन संवाददाता

जिले के नगर पालिका स्टैंड पर एक बार फिर से अवैध वसूली का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस अवैध वसूली को रोकने में लाचार दिख रहा है। पूरी खबर.



बलरामपुर: जिले में एसपी प्रमोद कुमार के स्थानांतरण होने के बाद एक बार फिर से टैक्सी स्टैंड पर अवैध टैक्स वसूली शुरू हो गई हैं।  इससे पहले एसपी प्रमोद कुमार ने इस इसे बंद करा दिया था, लेकिन उनके जाते ही एक बार फिर से अवैध वसूली का काम शुरू हो गया है।  

टैक्सी स्टैंड वसूली के ये है नियम

टैक्सी स्टैंड पर उन्हीं वाहनों से वसूली की जा सकती है, जो नगर पालिका छेत्र में वाहन लोड या अनलोड करते है। इसके अतरिक्त किसी भी वाहन से नगर पालिका टैक्स वसूल नहीं सकती है। परन्तु जिले में सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए आने जाने वाले हर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। जिलाधिकारी ने भी इस पर कठोर निर्देश दिया था, परन्तु पुलिस की निरकुंशता के चलते स्टैंड पर चालकों का मनोबल इतना बढ़ गया की अवैध वसूली का विरोध करने पर वो ड्राइवर्स से मारपीट करने को भी तैयार हो जाते है। 

टैक्सी स्टैंड संचालकों को देनी होती है सुविधायें

नगर पालिका स्टैंड पर वसूली तो लगातार की जा रही है,लेकिन स्टैंड पर किसी भी तरह की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। यहां तक कि स्टैंड पर टीन शेड, शुद्ध पेय जल सहित शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है।  

राजनैतिक सरंक्षण के सामने पुलिस मजबूर

लोगों का कहना है कि नगर पालिका स्टैंड का संचालन एक बीजेपी नेता द्वारा किया जाता है और इस नेता की पैठ ऊपर के नेताओं तक है, जिस वजह से पुलिस प्रशासन भी इस अवैध काम को नहीं रोक रही है।










संबंधित समाचार