बलरामपुर: होली पर निकाली गई शोभायात्रा, जमकर नाचे युवा

डीएन ब्यूरो

देशभर में होली धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बलरामपुर में होली महोत्सव समिति द्वारा नगर में गाजे-बाजों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर युवाओं में खूब जोश देखा गया।

शोभा यात्रा का दृश्य
शोभा यात्रा का दृश्य


बलरामपुर: होली की धूम के बीच बलरामपुर में होली महोत्सव समिति द्वारा नगर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। नगर भर में निकाली गयी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा काफी उत्साहित होकर होली की सेल्फी लेते डीजे पर नाचते हुए नजर आए। लोगों ने एक- दूसरे को गले लगाकर अबीर-गुलाल लगाते पिचकारी के साथ रंग डालते हुए नाचते हुए नजर आए।

 

होली के अवसर पर गाजे बाजे के साथ रंग गुलाल के साथ तीन भव्य जुलूस निकाली गई। ये तीनों जुलूस बडे़ पुल चौराहे पर आकर एक साथ बहुत विशाल शोभायात्रा के रूप में चौक बाजार, गुड़मंडी होते हुए वीर विनय चौक पर पहुंचे। यह जुलूस अमर बलिदानी वीर विनय कायस्था जी की प्रतिमा को तिलक लगाकर शोभायात्रा अम्बेडकर तिराहे से मेजर चौराहा होते हुए चौक उत्तर लाइन पहुंच कर सम्पन्न हुई। 

 

होली समिति में अजय कृष्ण पाण्डेय, डॉ तुलसीश दुबे, राधेश्याम मिश्रा,अभय कसेरा, राम फेरन, सुनील कसेरा, राधेश्याम गुप्ता, अम्बरीष शुक्ल, राम प्यारे कश्यप, यज्ञमणि पाण्डेय, बृजेश कसेरा समेत कई लोग शोभायात्रा यात्रा में होली खेलते नजर आए। इस दौरान यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।










संबंधित समाचार