बलरामपुर: हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर निकाली भव्य शोभायत्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा
हिंदू नववर्ष-सम्वत २०७५ के शुभारंभ के मौके पर बलरामपुर में लगभग 500 मोटर साइकिलों पर 25 टोलियों के साथ भव्य शोभायात्रा में निकाली गयी, जिसमें स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत भारी संख्या में जनता ने शिरकत की।
बलरामपुर: हिंदू नववर्ष-सम्वत २०७५ के शुभारंभ के अवसर पर नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में यहां के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने विशाल मोटर साइकिल शोभायात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत भारी संख्या में जनता ने शिरकत की।
हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी के ओम भवन पर प्रातः 6 बजे से हवन व यज्ञ प्रारंभ किया गया। इस यज्ञ में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सदर विधायक पुल्टूराम सहित कई गणमान्य लोगों ने आहुति डाली।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: नववर्ष महोत्सव पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर एसपी के साथ बैठक
लगभग 500 मोटर साइकिलों के साथ यह शोभायात्रा 25 टोलियों में निकाली गयी। टोली नायकों के नेतृत्व में शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जहां-जहां से गुजरी, वहां उनका पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। सभी मोटरसाइकिलों पर ॐ ध्वज लगा था। सभी मोटर साइकिल सवार भगवा पट्टिका पहने थे, जिससे शोभायात्रा यात्रा का दृश्य अद्भुत लग रहा था।
नगर अध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने बताया कि वरिष्ठ समाज सेवियों व जनप्रतिनिधियों के अगुवाई में शोभा यात्रा का समापन रामलीला मैदान में जलपान व धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन ने बड़ी सक्रियता दिखाई। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ओपी सिंह व नगर कोतवाल डॉ उपेन्द्र राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: होली पर निकाली गई शोभायात्रा, जमकर नाचे युवा
शोभा यात्रा में संजय शर्मा, अजय सिंह पिंकू, रजत प्रकाश, विशाल सिंह, सुभाष पाठक, अम्बरीष शुक्ल, डब्लू पाण्डेय, राधेश्याम मिश्रा, मनोज सिंह, निशान्त चौहान, रवीन्द्र वाल्मीकि, नन्दलाल तिवारी, अभिषेक कसेरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।