बलरामपुर: एसपी कार्यालय में तीन परिवारों की शिकायत का निस्तारण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में कुल 28 शिकायतें विचार के लिये प्रस्तुत की गई, जिसमें 10 शिकायतों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए औऱ तीम मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में कुल 28 शिकायतें विचार हेतु प्रस्तुत की गई, जिसमें 10 शिकायतों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। परामर्श के बाद तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें शोयब बनाम जाहिदा थाना तुलसीपुर, पूजा देवी बनाम संजय थाना उतरौला, रिजवान बनाम अमीर अली थाना भवानीगंज का मामला शामिल है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: अवैध खनन में 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, 3 गिरफ्तार
परामर्श में मुख्य परामर्शदाता अरुण यादव, बन्दना मिश्रा, तनवीर जहां, संजय कुमार पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। वहीं महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मीना सिंह, महिला हेड कांस्टेबल अंजू त्रिपाठी, अन्नपूर्णा अवस्थी का निस्तारण में विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: बलरामपुर के एसपी को भेजी व्हाट्सएप्प ऑडियो क्लिप्स, SHO और दो पुलिस कर्मी निलंबित