VIDEO: बलरामपुर के एसपी को भेजी व्हाट्सएप्प ऑडियो क्लिप्स, SHO और दो पुलिस कर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

व्हाट्सएप्प पर भेजी गयी कुछ ऑडियो क्लिप्स के आधार पर सख्ती दिखाते हुए बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पढिये, पूरी खबर..

देव रंजन वर्मा, एसपी, बलरामपुर
देव रंजन वर्मा, एसपी, बलरामपुर


बलरामपुर: एसएचओ समेत पुलिस कर्मियों  द्वारा एक FIR के वादी से रिश्वत लेकर मुकदमे में फर्जी धाराएँ बढ़ाने की बात करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को पीड़ित द्वारा व्हाट्सएप्प पर कुछ ऑडियो क्लिप्स भेजी गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोषी थाना गौरा चौराहा के SHO और दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं और CO सिटी के माध्यम से इस मामले की जाँच की गई। हालांकि, ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता न होने के बाद भी प्रथम दृष्टया SHO गौरा चौराहा, थाने का एक मुंशी और एक सिपाही इस ऑडियो क्लिप में दोषी पाए जा रहे थे। 

बलरामपुर एस पी देव रंजन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और CO सिटी को दो दिन में इसकी जाँच पूर्ण करके जाँच आख्या देने के लिए निर्देशित कर किया है।

एसपी की इस तत्काल और सख्त कार्रवाई की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
 










संबंधित समाचार