बलरामपुर: निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी करेंगे आर-पार की लड़ाई

डीएन संवाददाता

विद्युत विभाग के निजीकरण को लेकर विरोध के सुर और तेज होने लगे है। बलरामपुर में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन को लेकर कमर कस ली है। पूरी खबर..



बलरामपुर: प्रदेश सरकार ने पाँच महानगरों लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी तथा 7 जनपदों की विद्युत व्यवस्था को निजी क्षेत्र को देने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद से विभाग के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें है।  

बलरामपुर के विद्युत विभाग ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंजीनियर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग किसी भी तरह इसे बर्दाश्त नही करेगा। सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।  

कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से 3000 स्थाई नौकरियां समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में अगर सरकार ने हमारी मांगे न मानी तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।  

इस दौरान अधिशासी अभियंता जयपाल सिंह परिहार, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह तथा अवर अभियंता मुकेश कुमार, विमलेन्दु कुमार, प्रशान्त तिवारी, अजय चौरसिया, शशि कांत, संतोष पाण्डेय, मदन गोपाल मिश्रा, आरपी सिंह , साजिद अहमद सहित विद्युत विभाग के अभियंता व कर्मचारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार