बलरामपुर: तीन दिन से गायब युवक का मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस में झड़प

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर थाना गौरा क्षेत्र के नौबस्ता गाँव में आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा आज तब फूट पड़ा जब तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव राप्ती नदी के किनारे पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में जोरदार झड़प हुई। पूरी खबर..



बलरामपुर: तीन दिन से गायब युवक धनीराम का शव रजवापुर गाँव के पास राप्ती नदी के किनारे मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। थाना गौरा क्षेत्र के नौबस्ता गाँव में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज पुलिस बल हमला बोला। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया।  इस घटना में महिला थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये। वहीं पुलिस ने दो दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन धनीराम के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही थी। 

नौबस्ता गाँव का युवक धनीराम 25 फरवरी को शाम अपने ससुराल 5 किमी दूर भुसैलवा गाँव गया हुआ था। अगले दिन 26 फरवरी को खून से लथ पथ युवक धनीराम की बाइक उसके घर के बाहर खड़ी मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। वहीं बुधवार को धनीराम का शव मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।

मौके पर पहुँची पुलिस बल पर गांव के महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के सूचना देने के बाद कई थानो की फोर्स ने दल बल के साथ पहुँचकर स्थित को नियन्त्रण मे लिया। वहीं ग्रामीणों को खदेड़ने के लिये आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर शांत किया।










संबंधित समाचार