बलरामपुर: 1724 बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में जुटी भाजपा, जाने खासियत
रविवार को 1724 बूथों पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बलरामपुर: रविवार को 1724 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित होना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान डीपी सिंह, अवधेश तिवारी, जयंत सिंह, रजनीश पांडे व संदीप उपाध्याय मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: 635 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुनेंगे बार एसोशिएशन अध्यक्ष
22 मंडल में 30 की टीम
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि 22 मंडलों में 30 लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
आंबेडकर विवादः मेरठ में सपा और कांग्रेस नेताओं ने DM ऑफिस का दरवाजा बंद कर किया प्रदर्शन
1724 बूथों पर होगा कार्यक्रम
रवि मिश्रा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम जिले के 1724 बूथों पर आयोजित होगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला संयोजक बिंदु विश्वकर्मा व सहसंयोजक अमरनाथ शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि समस्त जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, नगरपालिका, नगर पंचायत, सभासद सही संगठन के सभी पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे।