महाराष्ट्र में बेचे जा रहे थे ‘लव पाकिस्तान' छपे गुब्बारे, दो लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बृहस्पतिवार को उन गुब्बारों को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन पर ‘‘लव पाकिस्तान’’ छपा हुआ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बृहस्पतिवार को उन गुब्बारों को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन पर ‘‘लव पाकिस्तान’’ छपा हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह घटना हॉटगी रोड पर शाह आलमगीर ईदगाह के बाहर हुई, जहां ईद-उल-अजहा (बकरीद) का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि बीजापुर नाका पुलिस थाने में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें |
Crime News: अखिरकार पकड़ा गया पिता की हत्या का आरोपी बेटा, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आरोपी झंडे और गुब्बारे जैसी चीजें बेचकर गुजारा करते हैं और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें भड़काऊ संदेश वाले ये गुब्बारे किसने मुहैया कराये थे।