Crime in Maharashtra: मेडिकल बिल विवाद को लेकर पालघर के अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों पर हमला, 9 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मरीज के चिकित्सा बिल को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने एक अस्पताल के प्रमुख पर कथित तौर पर हमला कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेडिकल बिल विवाद को लेकर पालघर के अस्पताल में तोड़फोड़ (फाइल फोटो)
मेडिकल बिल विवाद को लेकर पालघर के अस्पताल में तोड़फोड़ (फाइल फोटो)


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मरीज के चिकित्सा बिल को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने एक अस्पताल के प्रमुख पर कथित तौर पर हमला कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को हुई इस घटना में अस्पताल प्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटिल ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि करीब 20 से 25 लोग बोईसर इलाके में स्थित अस्पताल में घुस गए और डॉक्टरों पर हमला करने के साथ ही वहां तोड़फोड़ की।

उन्होंने कहा कि एक मरीज के चिकित्सा बिल को लेकर हुए विवाद के बाद यह हमला किया गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अस्पताल के प्रमुख डॉ. स्वप्निल शिंदे हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारी अस्पताल में मरीजों के बिल में कमी की मांग कर रहे थे। उन्होंने आगे दावा किया, “हम तैयार हैं, लेकिन वे (मनसे) कभी बिल का भुगतान नहीं करते हैं।”

पाटिल ने बताया कि घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और संपत्ति के नुकसान का निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार