बलिया: कोर्ट के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगी रिश्वत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से पुलिस के आचरण पर सवालिया निशान लगाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: कोर्ट के आदेश के बावजूद मुकदमा करने के एवज में कोतवाली पुलिस पर पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले में पीड़ित काशीपुर मिश्र नेउरी निवासी धनिल कुमार वर्मा ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते 29 मार्च को उसके पड़ोस के विवेक वर्मा, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, गोलू गोल्डेन, विक्की वर्मा, अरविंद व अनिल ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। परिवार के सदस्यों को मारने पीटने के साथ ही आरोपी उसके गले से सोने की चेन छीन लिए। 
इस मामले में जब वह शहर केातवाली गुहार लगाने गया तो उसे डांटकर भगा दिया गया। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में गया। 

यह भी पढ़ें | बलिया: मुकदमा दर्ज करने पर पुलिस ने मांगा पैसा, हरक्कत में आए कोतवाल, दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित का कहना है कि न्यायालय ने बीते छह मई को शहर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा मुझे फोन कर यह कहा जा रह है कि आप कोतवाली में आइए और लेनदेन कीजिए। आपका मुकदमा हो जाएगा। मेरे पास जो पुलिस कर्मी द्वारा पैसा मांगा गया है, उसकी रिकॉर्डिंग भी है। 

बता दें कि प्रार्थी धनिल कुमार वर्मा को पहले शहर कोतवाली से डांटकर भगा दिया गया। इसके बाद धनिल न्यायालय की शरण में गए। जहां से बीते छह मई को न्यायालय में कोतवाली पुलिस को आदेशित किया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी प्रति न्यायालय को उपलब्ध कराई जाए। 

यह भी पढ़ें | Ballia News: रिश्वतखोर सहायक चकबन्दी अधिकारी को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

लेकिन शहर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। ऐसे में न्यायालय ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए 29 मई शहर कोतवाली पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है।










संबंधित समाचार