आज़मगढ़ में अखिलेश यादव ने किया छात्रों को संबोधित, कहा- युवाओं के सपनों के बिना देश की तरक्की संभव नहीं

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें लैपटॉप दिये। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस मौके पर अखिलेश यादव के संबोधन की कुछ खास बातें

सम्मान कार्यक्रम में छात्रों के साथ अखिलेश यादव
सम्मान कार्यक्रम में छात्रों के साथ अखिलेश यादव


आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आज उनकी पार्टी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस समारोह में अखिलेश ने जहां कई मेधावी छात्रों को लेपटॉप बांटे वहीं सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि युवाओं के सपने देखे बिना कोई राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता। 

आज़मगढ़ में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि जब तक हमारा नौजवान सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और ना खुशहाल हो सकता है। उन्होंने युवाओं से सपने देखने और राष्ट्र की खुशहाली में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। 

अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार चाहिए, इसलिए एक बार फिर लैपटॉप पाने वाले बच्चों को बधाई। उन्होंने छात्रों से कहा कि ये जो लैपटॉप मिल रहा है, यह आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका देगा, आपको पढ़ाई करने में मदद करेगा। अगर जानकारी हासिल करना चाहोगे देश- दुनिया की, अपने सब्जेक्ट की, सब आपको हासिल होगी।

अखिलेश ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जब आने वाले समय में यूपी में विधान सभा चुनाव होगा, जब प्रदेश के भविष्य के फैसले के लिए वोट पड़ेंगे, तो आप उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने यूपी को नई दिशा में ले जाने का काम किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम बच्चों को इसलिए लैपटॉप दे रहे हैं कि हम भाजपा को याद दिलाना चाहते है, उन्होंने लैपटॉप देने का वादा पूरा नहीं किया। हम विश्वास दिलाते हैं कि जब सपा सरकार आएगी फिर से लैपटॉप देंगे। इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने से कई छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।  










संबंधित समाचार