Akhilesh Yadav: आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव, अपने नेता की एक झलक पाने और स्वागत करने को उमड़े सपाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता हथियाने के लिये सक्रिय हो चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां अपने नेता की झलक पाने के लिये सपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिये बेहद सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे है। अपने नेता अखिलेश यादव की एक झलक पाने समेत स्वागत करने के लिये यहां सपाइयों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अखिलेश यादव यहां के शादी समारोह में शिरकत करेंगे और फिलहाल आज शाम को ही उनके लखनऊ लौट जाने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: अखिलेश यादव कल होंगे रथ पर सवार, यूपी में निकालेंगे समाजवादी विजय यात्रा

इससे पहले अखिलेश यादव 17 नवंबर को समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर यहां पहुंचे थे लेकिन रात हो जाने के कारण तब वे किसी से नहीं मिल पाए थे और ना ही कार्यकर्ताओें को संबोधित कर सके थे। तब भी अखिलेश यादव के स्वागत के लिये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।

यह भी पढ़ें | UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आज शादी समारोह में शामिल होने के अलावा वहां समाजवादी पार्टी के कुछ खास नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव इन दिनों बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं और वे दोबारा यूपी की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिये कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। 










संबंधित समाचार