आजमगढ़: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल-दो फरार, सिपाही जख्मी

डीएन ब्यूरो

बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे 2 इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरारा होने में सफल रहे। पूरी खबर..



आजमगढ़: पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने जा रहे 2 इनामी बदमाशों को एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक सिपाही भी जख्मी हो गया। घायल बदमाशों समेत सिपाही को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में उपचाराधीन घायल बदमाश 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जा रहे हैं। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तरवां थाना क्षेत्र खरिहानी के पास दो बदमाशों को देखा और उसे रोकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलीबारी की। दोनों की तरफ से हुई फायरिंग में 2 इनामी बदमाश घायल हो गये, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। वहीं इस फायरिंग में एक सिपाही पवन यादव घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

घायल बदमाश

 

दोनों बदमाशों की पहचान पवन दुबे और चंकी पांडेय के रूप की गया। पवन दुबे पर 75 हजार का इनाम और चंकी पांडेय पर 30 हजार का इनाम रखा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Police Encounter in UP: बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी गैंगस्टर को लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल










संबंधित समाचार