Police Encounter in UP: बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी गैंगस्टर को लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

डीएन ब्यूरो

हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित एक कुख्यात इनामी गैगस्टर को बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लग गयी। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस


बलरामपुर: हत्या के प्रयास, लूट, डकैती समेत कई गंभीर मामलों में वांछित उत्तर प्रदेश के एक इनामी गैंगस्टर और बलरामपुर पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। हैं। घायलों में सब इंस्पेक्टर उमेश वर्मा और कांस्‍टेबल रणविजय सिंह शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम सनी पत्थरकट है, वह 2018 से वांछित चल रहा था। बस्ती जिले की पुलिस ने इस बदमाश पर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पत्थरकट के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। 

वांछित बदमाश सनी पत्थरकट को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धुसाह गांव का रहने वाला है। उसके पिता भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी रह चुका है। 

गिरफ्तार बदमाश सनी पत्थरकट बस्ती जिले के परशुरामपुर थानाक्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है। परशुरामपुर और हरैया थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। जिले के कोतवाली देहात थाने में भी सनी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और यहां का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

बस्ती के परशुरामपुर थानाक्षेत्र में व्यापारी से हुई एक बड़ी लूट के मामले में भी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके गैंग के तीन लोग पकड़े भी गए थे, जिनके पास से लूट के 6.5 लाख रुपए बरामद हुए थे। इस मामले में भी पुलिस सनी की तलाश कर रही थी। बदमाश सनी की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।










संबंधित समाचार